Wednesday, June 15, 2016

बचे रहने का अभिनय

------------------------------------------------------------------
हम जिंदा रहते हैं फिर भी 
उस पहाड़ की तरह जो दरकता है हर रोज़ 
या काट दिया जाता है रास्ता बनाने के लिए 
और फिर भी खड़ा रहता है सर उठाये 
बचे रहने का अभिनय करते हुए 

हम जिंदा रहते हैं फिर भी 
रसोईघर के कोने में पड़े उस रंगीन पोंछे की तरह 
जो घिस-घिसकर फट चुका है कई जगहों से 
और फिर भी हो रहा है इस्तेमाल हर रोज़ कई बार 
बचे रहने का अभिनय करते हुए 

हम जिंदा रहते हैं फिर भी 
मिट्टी के चूल्हे में जलते कोयले की तरह 
जो जल-जलकर बन जाता है अंगार 
और फिर भी धधकता रहता है 
बचे रहने का अभिनय करते हुए 

हमारी अभिनय क्षमता तय करती है हमारा जिंदा दिखना 
और हमारा जिंदा दिखना ही है विश्व की सबसे रोमांचक कहानी 

---सुलोचना वर्मा -----

No comments:

Post a Comment