Wednesday, January 29, 2014

वो शहीद की विधवा है


पंख नही है उसके पर
परिंदो सा हौसला है
संघर्ष में भी गाती है
वो शहीद की विधवा है

कल चाँद की रजनी थी
आज दिनकर की दिवा है
नही हारती परिस्थितियों से
वो शहीद की विधवा है

अपनी पीड़ा के झंझावात में
दृढ़ निश्चय ही उसकी दवा है
धीरज है, अदम्य साहस है
वो शहीद की विधवा है

जब लेकर आती घर दाना
बनती बच्चों की विजेता है
दुख में भी मुस्कुराती है
वो शहीद की विधवा है

मिला सारा नभ परिंदों को
पर सत्य ये कड़वा है
रहती है छोटे घर में
वो शहीद की विधवा है

पंछी का रंगीन वसन पर
धरती पर विपरीत हवा है
लिपटी है सफेद कफ़न में
वो शहीद की विधवा है

सुलोचना वर्मा
 

No comments:

Post a Comment