Sunday, December 29, 2013

गुड़िया

हर तरफ से थी आई खुशियों भरी बधाई
पहनाकर अंगूठी साथ रहने की कसमे खाई
पिता ने जब वर के माथे पर तिलक लगाई
कुछ इस प्रकार संपन्न हुई गुड़िया की सगाई


शादी में अब बस कुछ ही समय बचा था
किसे पता था विधि ने कुछ और ही रचा था
पसंद करने लगा था वर राम गुड़िया को
और गुड़िया को भी वह कुछ ज़्यादा ही जँचा था


तय किया राम ने, गुड़िया आगे नही पढ़ेगी
उसके जैसे कामयाबी की सीढ़ियाँ नही चढ़ेगी
उसकी देहरी तक ही रहेगी, आगे नही बढ़ेगी
तिनका तिनका अपना जीवन, उसके अरमानो से गढ़ेगी


मान लिया था गुड़िया ने राम की ये चाह
उसको भी तो राम से करना था जो व्याह
पर टूट गया रिश्ता, अनगिनत माँगों की राह
दिल में दर्द उबल रहा, और लबों पर आह


सोच रही किस विषाक्त जलराशि में
घुल गयी उसके अरमानो की पुड़िया
कभी इस हाथ की, कभी उस हाथ की
बनी रह गयी वो केवल एक गुड़िया


टूटे हुए रिश्ते के व्रण से निजात पाने
गुड़िया आज गंगा में नहा आई है
बचपन से संभाल कर रखी हुई गुड़िया
गंगा के ही जल में बहा आई है


नही समझी कब गुडियों से खेलते हुए
वो सचमुच की गुड़िया थी बन गयी
चल पड़ी है आज एक नयी दिशा में
बीते हुए कल से जैसे उसकी ठन गयी


सुलोचना वर्मा

No comments:

Post a Comment